मां के पेट के बहार बच्‍चे ने जन्‍म लिया



Baby Born Inside Amniotic Sac
आप को सुनकर आश्चर्य होगा की  ग्रीस की राजधानी एथेंस में एक महिला ने एमनियोटिक थैली में ही बच्‍चे को जन्‍म दे दिया डॉक्‍टरो ने ऑपरेशन के जरिए बच्‍ची को बाहर निकाला. इस तरह एक दो मामले पहले भी आ चुके है जब हॉलीवुड एक्‍ट्रेस जेसिका अल्‍बा की बेटी का जन्‍म भी कुछ इसी तरह हुआ था. साल 2011 में उनकी बेटी एमनियोटिक थैली के अंदर ही पैदा हो गई थी. जैसे बच्‍ची को पता नहीं कि वो पैदा हो गई डॉक्‍टरों के मुताबिक बच्‍ची को एहसास भी नहीं हो पाया कि वह पैदा हो गई है. वह उसी तरह से बर्ताव कर रही थी जैसे कि वो अभी अपनी मां के गर्भ में ही हो. एमनियोटिक थैली के अंदर पानी और पीले रंग का तरल पदार्थ होता है और इसमें अजन्‍मा बच्‍चा सुरक्षित रहता है और उसे किसी तरह की चोट भी नहीं लगती. वह थैली के अंदर तैरता है और हिलता-डुलता है.


यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या कोई और रोचक तथ्य हो आप उसे हमारे साथ Share करना चाहे तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें।  हमारी Id है -  aapkisaahayta@gmail.com  पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे।  Thanks!


कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि post कैसी लगी  

Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon