About Me - My Blogging Life


दोस्तों मेरा नाम संदीप ओला है मैंने यह ब्लॉग पैसे कमाने के लिए शुरू किया था बात उस समय की है  जब मैं इन्टरनेट पर सर्फिंग कर रहा था और एक दिन अचानक गूगल में कुछ टाइप करते-करते गोपाल जी की साईट www.achhikhabar.com पर चला गया। (मेरी ज़िन्दगी का वो दिन टर्निंग पॉइंट था) वहाँ पर मैंने गोपाल जी के आर्टिकल्स पढ़े पहले मुझे लगता था “यार ये क्या सिस्टम है इस इन्टरनेट पर जो चाहो मिल जाता है, ये कौन लगाता है? और क्यों लगाता है?” ये कहानी मेरे समझ नहीं आती थी जब मैं उनकी साईट पर गया तो मुझे ऐसा अहसास हुआ जैसे किसी मनुष्य ने ही लिखी है उसमे ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया था तो मैंने उनके और आर्टिकल्स पढ़े और ज्यादा समझ में आया की क्या मामला है अब मैंने Google पर लिख दिया “how to make a hindi website” वहाँ से थोड़ी जानकारी ली और फिर Youtube पर गया वहाँ पर Website बनाने और पैसे कमाने के videos देखे अब ऐसे लगने लगा कि मैं भी वेबसाइट बना सकता हू और बहुत सारे पैसे कमा सकता हू तो मैंने गोपाल जी का भी एक आर्टिकल पढ़ा “How To Make A High Traffic Website aud Blog” इसे पढ़ कर मैं पक्का हो गया
       अब मैं सबसे पहले Blogger.com पर गया और एक ब्लॉग बनाया ब्लॉग का नाम रखा Aapkisaahayata. अब दो - चार आर्टिकल्स लिखे और Adsense के लिए Apply किया (आर्टिकल्स तो सिर्फ बहाना था असली मकसद तो पैसे कमाने थे) उस समय मेरी उम्र थी साढ़े 16 साल जैसा की सब जानते है Adsense 18 year old मांगता है(एक साल का इन्तजार किसको था) तो दिल सा टूट गया सारी मेहनत पर पानी फिरता दिख एक उपाय सूझी की email id ही change कर लूँगा तो फिर मैंने email id change की लेकिन उसी ब्लॉग पर तो ये email id set हो नहीं रही थी तो एक ही आप्शन था दूसरा ब्लॉग बनाओ तो फिर दूसरा ब्लॉग बनाया नहीं वाली email id के साथ लेकिन नाम वही चाहिए इसलिए पहले वाले नाम से एक “a” हटाकर वहीँ रख लिया
       अब Google Adsense के लिए apply किया खुशी के साथ लेकिन फिर से एक error आ गया email id में मेसेज आया Google Adsense की तरफ से की आपका ब्लॉग हमारे सिस्टम की लैंग्वेज को सपोर्ट नहीं करता है और भी बहुत कुछ लिखा था अब मैंने सोचा हर समस्या का हल है Google के पास और Google में लिखा “how to approve google adsense” तो वहाँ पर किसी दोस्त ने लिख रखा था की Google Adsense Hindi को सपोर्ट नहीं करता है अब मुझे सब समझ आ गया और गोपाल जी की एक बात और याद आ गई “हिंदी में इन्टरनेट पर बहुत कम कंटेंट है” क्यों है इस बात का जवाब मिल गया
       चूँकि मैं तो पैसे कमाने के लिए लिखता था अब क्यों लिखू?
       दोस्तों ये थी मेरी ब्लॉग्गिंग दुनिया की कहानी बाद में मैंने निश्चय किया की मैं पैसे कमाने के लिए नहीं लिखुगा अपनी वेबसाइट के टाइटल Aapkisaahayta (आपकीसहायता) को ही सार्थक बनाने की कोशिश करूँगा यानि केवल इन्टरनेट पर हिंदी को बढ़ावा देने व लोगों की सहायता के लिए लिखूंगा
       और तब से मैंने बिना किसी स्वार्थ के (बिना स्वार्थ कहना तो गलत होगा क्योंकि स्वार्थ तो था लेकिन पॉजिटिव) इंग्लिश आर्टिकल्स को हिंदी में ट्रांसलेट कर रहा हू
मेरा स्वार्थ – आपकी सहायता करना, हिंदी को बढ़ावा देना और आपका विश्वास जितना।
Age – 18 year on 23-11-2014

My Youtube Channel - Aapkisaahayta

कुछ दिन बाद

दोस्तों मुझे ये कहते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि अब आपके पसंदीदा ब्लॉग Aapkisaahayta को Adsense भी मिल गया है। मुझे ये Account Hindi Approve होने से पहले ही मिल गया था। या फिर Approve होने के बाद ये तो मैं कह नहीं सकता क्योंकि मुझे Adsense मिलने के 5 या 6 दिन बाद खबर आई कि Adsense Hindi भाषा को सपोर्ट करने लगा है। जो भी हो एक ख़ुशी ने मुझे और अच्छा लिखने के लिए प्रोत्साहित किया है।
दोस्तों क्या आपने अभी तो अपना ब्लॉग नहीं बनाया? क्यों? इस पोस्ट को पढ़े और अपना ब्लॉग जरुर बनाये। और हो सके वहां तक हिंदी में ही बनाये क्योंकि हमे अपनी हिंदी भाषा को इतना सुदृढ़ बना देना है कि कोई ये ना कह सकते की “हिंदी को हम क्या समान करे, भारतवासी हिंदी को पढने और लिखने में डरते है।“
मैं आशा करता हू कि आप 2015 में कुछ नई शुरुवात करेंगे और नया करके दिखायेंगे। 

Happy New Year to
All AKS Readers.
v

1 comments:

Click here for comments
Anonymous
admin
July 21, 2015 at 8:27 PM ×

good effort sandeep ji

Congrats bro Anonymous you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon