कैसे करें अमेरिका में पढाई



दोस्तों आज मैं एक ऐसे विषय पर बात करने जा रहा हु जिसकी तलाश हर किसी को होती है और सटीक व अपनी भाषा में उसकी जानकारी नहीं मिलती है वो है “कैसे करें अमेरिका में पढाई
1.      College या University का चुनाव – अमेरिका में लगभग 50000 हजार Colleges और Universities है जिनमें Students की संख्या 100 से लेकर हजारों तक है कुछ Colleges और Universities की शाखायें अलग-अलग देशों में भी है और कुछेक online भी classes लगाती है
      सबसे बड़ा और प्रचलित प्लेटफार्म जहाँ पर अमेरिकी Colleges और Universities के बारें में एडवाइस और इनफार्मेशन मिलती है बिलकुल फ्री में वह है EducationUSA centers
      ये आपको कितना खर्चा आएगा और कौनसा टेस्ट देना होगा व visa के बारें में जानकारी देंगे
      ये center, State Department द्वारा सम्भालें जाते है इनकी जानकारी आप इस वेबसाइट पर पा सकते है - educationusa.state.gov
      एक अन्य सोर्स जो आपको जो आपको जानकारी दे सकता है वो है - educational fair.
The Institute of International Education 1982 से लेकर लगातार एशिया में educational fair का आयोजन कर रहे है पिछले साल लगभग 60000 students ने इसमें भाग लिया था जो भारत, चाइना, इंडोनेशिया, जापान, वियतनाम और थाईलैंड से थे     
      educational fair में लगभग 90 Colleges और Universities के प्रतिनिधि भाग लेते है जो students और parents के प्रश्नों का जवाब देते है इसके बारें में और अधिक जानकारी जैसे कि ये कब अपने देश में आयोजित होगा" आप इसी वेबसाइट पर पा सकते है - educationusa.state.gov

2.      College और University में क्या अंतर है - Colleges और Universities में बहत सी समानतायें है जैसे दोनों ही आर्ट्स और साइंस फिल्ड में undergraduate degrees देती है लेकिन ज्यादतर colleges Graduate करने की फैसिलिटी नहीं देती है और दूसरा फर्क Universities इनकी तुलना में बड़ी होती है ये अधिक फैसिलिटी देती है
3.      क्या हम online अपने देश से भी क्लास ले सकते है – जी हाँ हम अपने देश में अपने घर पर ही बैठे-बैठे ही मान्यता प्राप्त Colleges और Universities से पढ़ सकते है लेकिन इसके लिए आपको हाई स्पीड इन्टरनेट कनेक्शन, न्यू सॉफ्टवेर की जरूरत होगी
The Council on Higher Education Accreditation (CHEA) ग्रुप Washington, D.C. में एक प्रोग्राम बना रखा है जिसके तहत आप घर बैठे ही पढ़ सकते है
इसके लिए सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर जाएँ और यहाँ पर इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी
इस वेबसाइट पर जाकर अच्छे तरीके से पढ़ ले कि जिस स्कूल या कॉलेज को आपने चुना वह आपको सर्टिफिकेट या डिग्री देगा
4. कैसे प्राप्त करें visa –  State Department की एक वेबसाइट है जिस पर जाकर आप visa मंगवाने से सम्बन्धित नियम पढ़ ले - www.unitedstatesvisas.gov
visa मंगाने के लिए सबसे पहले आपको अमेरिकी दूतावास से सम्पर्क करना होगा वहां से आपको एक फॉर्म लेकर उसे आप जिस स्कूल या यूनिवर्सिटी में पढना चाहते है वहां पर भेजना होगा उनके द्वारा स्वीकार करने के बाद प्रोसेस आगे बढेगी इसके लिए आपको अपने बैंकिंग और टैक्स रिकॉर्ड दिखाने होंगे जिससे वो पता लगा सके  कि आपके पास पर्याप्त पैसे है फ़ीस भरने के लिए
आपको सबसे पहले अपने देश के दूतावास से मिलना होगा वो आपको बताएँगे की कब व कहाँ कितने पैसे जमा करवाने है
आपको visa मंगवाने में लगभग 120 दिन लग जाएंगे। और अगर आप स्टूडेंट के रूप में पहली बार जा रहे है तो आप स्कूल या कॉलेज शुरु होने के 30 दिन पहले नहीं जा सकते यानि स्कूल या कॉलेज के शुरु होने के पहले 30 दिनों में हि जा सकते इससे पहले नहीं।
एक बार वहां पर चले गए तो Department of Homeland Security को आपकी कॉलेज या स्कूल को आपकी पढाई की रिपोर्ट देनी पड़ेगी कि आपकी वैलिडिटी कितनी और है आप की पढाई पूरी होते हि आपको वहां से आना पड़ेगा
5.      Entrance Tests – entrances tests का अर्थ है एक ऐसी एग्जाम होता है जो आपको वहां की Colleges और Universities में प्रवेश देती है अगर आप इनमें फेल हो गए तो एडमिशन नहीं ले सकते है हाँ कुछ Colleges और Universities बिना किसी entrances tests के भी एडमिशन देती है
इसके लिए दो एडमिशन टेस्ट्स होते है SAT और ACT
SAT में रीजनिंग का टेस्ट होता है जिसमे मैथ, निबन्ध लेखन और भाषा ज्ञान सम्बन्धी क्वेश्चन होते है। ये 4 घंटे का होता है और 45 डॉलर का खर्चा आता है। लेकिन भारत के स्टूडेंट्स के लिए इसमें 23 डॉलर एक्स्ट्रा लगते है।
ACT में सीनियर लेवल के प्रश्न आते है इसमें 4 सब्जेक्ट्स आती है मैथ, इंग्लिश, साइंस और रीडिंग ये भी 4 घंटे का होता है इसका खर्चा 56 डॉलर होता है दुसरे देश से इसके बारे में और अधिक जानकारी आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगी – www.act.org

   इन दो टेस्ट्स के आलावा ऐसे देश जिनकी मातृभाषा इंग्लिश नहीं है वहां के स्टूडेंट्स के दो टेस्ट और होते है जो यह प्रूफ करते है कि इंग्लिश आती है
वो टेस्ट है TOEFL और IELTS
इनके बारे में और अधिक जानने के लिए इन वेबसाइट को देखे –
TOEFLwww.toefl.org
IELTS www.ielts.org




कृपया अपने comments के माध्यम से बतायें कि “कैसे करें अमेरिका में पढाई” आर्टिकल आपको कैसा लगा 
  


 

 
  
     
Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon