कैसे चलाये Keyboard को Mouse के जैसे



कैसे Use करें Keyboard को Mouse के रूप में – दोस्तों मैंने पहले भी इसके बारें में एक post की थी जो Windows Xp के लिए थी
आप निम्न Steps करके अपने Keyboard को Mouse बना सकते है
Step1. Start पर click करके Control Panel में जाये।
Step2. Ease of Access पर click करें और बाद में Ease of Access Center पर click करें
कैसे Use करें Keyboard को Mouse के रूप में

Step3. अब Make the mouse easier to use पर click करें। 

Step4. अब नीचे Turn on Mouse Keys पर click करें

अगर माउस ख़राब हो जाये तो कर्सर कैसा चलाये


Step5. कर्सर की speed बढ़ाने व अन्य settings के लिए Set up Mouse keys पर click करें.
कैसे चलाये Keyboard को Mouse के जैसे
Step6. अब आपकी screen का कर्सर Right side में स्थित Number Key चलने लगा है इसकी speed बढ़ाने के लिए Set up Mouse Keys पर click करें

बटन
घुमने की दिशा
बायाँ ऊपर
7
ऊपर
8
दायाँ
6
बायाँ
4
बायाँ नीचे
1
नीचे
2
दायाँ नीचे
3
दायाँ ऊपर
9

Note –


·         Ok लिए 5 दबाये
·         Select करने के लिए 0 दबायें।
·         Right click कल लिए * दबाये
·         Left click के लिए / दबाये

आप इस पूरी प्रक्रिया को short में भी कर सकते है निम्न key दबाकर –

बायां ALT + बायां SHIFT + Num Lock

यह पूरी प्रक्रिया XP में देखने के लिए मेरी पहले की पोस्ट देखे - अगर माउस ख़राब हो जाये तो कर्सर कैसा चलाये





मेरी अगली  Post “Positive Thinking बनाने के 20 तरीके




Previous
Next Post »

आपके योगदान के लिए धन्यवाद! ConversionConversion EmoticonEmoticon